Hindi, asked by mishrashikha2577, 1 month ago

राव वेंकटेश्वर यदि पत्नी के आग्रह के सामने न झुकते तो क्या वे अपने साथ न्याय करते?​

Answers

Answered by rajalakshmimd85
0

Explanation:

Calculate the period of oscillations according to the formula above: T = 2π√(L/g) = 2π * √(2/9.80665) = 2.837 s . Find the frequency as the reciprocal of the period: f = 1/T = 0.352 Hz

Answered by BrainlyGovind
2

Answer:

।अखबार हाथ में थमा कर कपड़े पहनने के लिए शयनकक्ष में चला गया।बैठक इस तरह सजाई गई थी मानो फिल्मी शूटिंग करने के लिए अभी अभी तैयार किया गया सेट हो।मैं मन ही मन अपने मित्र की पत्नी की अंलकारप्रियता का अभिनंदन करने लगा।

साथ ही उससे अपनी घरवाली की तुलना करने लगा। दीवारों पर सुप्रसिद्ध कलाकारों की पेंटिगें सुशोभित थीं। सारी बैठक एकदम साफ सुथरी और मनमोहक थी।

मैं सोचने लगा कि हॉस्टल में रहते वेंकेटश्वर राव कैसा लापरवाह रहा करता था। आज उसकी रूचि में ऐसा भारी परिवर्तन क्योंकर हुआ। वह सदा अपनी चीज़ें अस्त-व्यस्त रख छोड़ता था। उन्हें करीने से सजाने की उसकी आदत ही न थी। मैं चिढ़ कर उसे लाख समझा देता किन्तु उसकी लापरवाही में कोई परिवर्तन न देखकर हार मान चुका था।कभी-कभी कहा करता था ''यार तुम्हारी घरवाली ही शायद तुम्हें बदल सकेगी।'' अचानक मुझे स्मरण आया राव में तो कोई परिवर्तन न हुआ होगा। उसकी श्रीमती रमा की कला होगी। ''वाह रमा तो सौन्दर्य की आराधिका होगी।

hope it helps you ✅✅✅

Similar questions