रावण को क्यों अपयश का सामना करना पड़ा?
last op
Answers
Answered by
1
रावण को निम्न कारणों से अपयश का सामना करना पड़ा।
• रावण एक विद्वान था। उसकी कीर्ति चारो ओर फैली हुई थी परन्तु एक स्त्री के मोह में आकर उसने उसका अपहरण किया , वह स्त्री स्वयं माता सीता थी, जिस कारण रावण को अपयश का सामना करना पड़ा।
• रावण चार वेदों का ज्ञाता था। वह लंका का राजा था, उसकी लंका सोने की थी।
• वह शिवजी का परम भक्त था। वह शिवजी की बहुत आराधना किया करता था।
•रावण की एक बहन थी शूर्पणखा , जिसकी नाक लक्ष्मण ने काट दी, नाक कटने पर शूर्पणखा गुस्से से आग बबूला हो गई तथा अपने भाई रावण से वचन लिया कि वे अपनी बहन के अपमान का बदला लेंगे। इसी कारण ईर्ष्या ने रावण ने सीता का हरण किया तथा अपयश का भागी बना।
Similar questions