रावण के प्रति समाज में क्रोध का क्या कारण है
Answers
Answered by
1
रावण बल व बुद्धि से निपूड था पर अभिमान और परस्त्री सेवन के कारण उसके प्रति समाज में क्रोध अब तक है
Explanation:
Plz mark me as brainiest
Answered by
2
Answer:
1) रावण ने वेदवती (जो कि एक विष्णु प्रेमी और शिव भक्त थी), रम्भा (अप्सरा) मदनमंजरी (wife of Rtuvarman, a tapasvi of Marutta forest) का बलातकार किया था
2) रावण शक्तिशाली था, इसलिए कमज़ोर पर अत्याचार करता था
3) अगर रावण को पता चल जाता था कि कोई ऋषि मुनि तपस्या कर रहे हैं, तो उनकी तपस्या भंग करवाता था।
4) उसे मायावी इसलिए कहा जाता था कि वह इंद्रजाल, तंत्र, सम्मोहन और तरह-तरह के जादू जानता था।
5) उसके पास एक ऐसा विमान था, जो अन्य किसी के पास नहीं था।
Explanation:
इस सभी के कारण सभी उससे भयभीत रहते थे।
Similar questions