Hindi, asked by vermakirti389, 8 months ago

रावण मारीच के पास क्यों गया​

Answers

Answered by nida03370
13

Explanation:

रावण मारीच के पास यह कहने के लिए गया की वह सोने के हिरण का रूप धारण करके राम के पास जाए जिससे कि राम उस हिरण को पकड़ने जाए और रावण सीता का हरण कर ले आदि।

Answered by ahmadfardeen571
0

Answer:

रावण सीता-हरण के लिए मायावी मारीच को अपने साथ लाया था। मारीच ने सोने के हिरण का रूप धारण कर लिया और राम की कुटिया के आस-पास घूमने लगा। सीता उसे देखकर मुग्ध हो गई और उसे पकड़ने के लिए उन्होंने राम से अनुरोध किया। राम को कुटी से निकलते देख मायावी हिरण जोर-जोर से दौड़ने लगा और वह उन्हें दूर तक ले गया। राम जब उसे पकड़ने में असफल रहे तब उन्होंने उस पर बाण छोड़ दिया जिससे वह ज़मीन पर गिर पड़ा। उसने अपने असली रूप में वापस आकर कहा हा सीते! हा लक्ष्मण! की ऐसी आवाज़ निकाली जैसे वह आवाज़ राम की हो। जिसे सुन सीता ने लक्ष्मण को राम की सहायता के लिए जाने पर मजबूर किया। लक्ष्मण के वहाँ से जाते ही रावण सीता का हरण करने में सफल हो गया।

#SPJ2

Similar questions