रावण ने सीता हरण के लिए क्या किया
Answers
Answered by
16
Answer:
मित्र रावण ने पहले एक राक्षस भेजा जो सोने का हिरण बनकर कुटिया के आसपास घुमने लगा। सीता ने जब उसे पाने के लिए राम को कहा, तो राम उस हिरण को पकड़ने के लिए चल पड़े। राम ने जैसे ही हिरण को मारा तो वह राम की दर्द भरी आवाज़ में पुकारने लगा। ... जब सीता भिक्षा देने लगी, तो उसने सीता का अपहरण कर लिया।
Answered by
7
Answer:
रावण ने अपने मामा मारीच के साथ मिलकर सीता अपहरण की योजना रची। इसके अनुसार मारीच का सोने के हिरण का रूप धारण करके राम व लक्ष्मण को वन में ले जाने और उनकी अनुपस्थिति में रावण द्वारा सीता का अपहरण करने की योजना थी।
Similar questions