Hindi, asked by anandkashyap14321432, 2 months ago

रियो पृथ्वी सम्मेलन में कितने देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ रियो पृथ्वी सम्मेलन में कितने देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया​ ?

➲ रियो पृथ्वी सम्मेलन में 172 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।

✎... ब्राजील के शहर ‘रियो डे जेनेरियो’ में होने वाले प्रथम ‘भू-शिखर सम्मेलन’ यानि ‘पृथ्वी सम्मेलन’ में 172 देशों ने भाग लिया था। संसार में पर्यावरण में हो रहे प्रदूषण के कारण वैज्ञानिकों और पर्यावरण विशेषज्ञों जताई जा रही चिंताओं और चेतावनियों के मद्देनजर विश्व के प्रमुख देशों का 1992 में ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में प्रथम पृथ्वी सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में विश्व के 172 देशों ने भाग लिया था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions