Hindi, asked by hs4805911, 1 month ago

राय साहब ने बर्मा में कितने वर्ष नौकरी की? ‘वापसी’ एकांकी के आधार पर बताएँ। *​

Answers

Answered by bhatiamona
0

राय साहब ने बर्मा में कितने वर्ष नौकरी की? ‘वापसी’ एकांकी के आधार पर बताएँ। *​

वापसी एकांकी का मुख्य पात्र राय साहब है | वापसी कहानी विष्णु प्रभाकर द्वारा लिखी गई है|‘वापसी एकांकी में लेखक ने रिश्ते नातों पर व्यंग किया है|

राय साहब 35 वर्ष तक रंगून के कमिश्नर कर कार्यालय में हैडक्लर्क रहे थे |

   कहानी में लेखिका ने इस कहानी में गजाधर बाबू के रूप में नौकरी से सेवानिवृत्त हो कर घर लौटे पुरुष मन की व्यथा का चित्रण किया है। गजाधर बाबू ने जो अपने परिवार के साथ रहने के सपने देखे थे लेकिन उनके परिवार वालों ने उन्हें बस एक मेहमान की तरह व्यवहार किया |

Similar questions