(१) रा य स्वमत: तुमच्या मित्राच्या / मैत्रिणीच्या चतुरपणाचे कौतुक झाल्याचा प्रसंग घरी, वर्गात सांगा व लिहा.
Answers
Answer:
please send the website name is deploma mcq please deploma mcq please send me website name please
Answer:
आशा है कि तुम्हें दिल्ली में होने वाले पुस्तक मेले के बारे में जानकारी तो होगी ही। यह हर साल दिल्ली में लगता है। पिछले रविवार यह प्रगति मैदान में आयोजित किया गया था। मैं अपने चचेरे भाइयों के साथ वहां गया था। यह एक बहुत बड़ा मेला था। भारी मात्रा में किताब-प्रेमी यहां उपस्थित हुए थे। यहां किताबों की कई प्रदर्शनियां लगी हुई थीं। कामर्सप्रगति मैदान में लगे पुस्तक मेले के बारे में को मित्र पत्र लिखिएदिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित पुस्तक मेले का विवरण देवदुर एक पत्र लिखित प्रगति मैदान में आज से 24वां दिल्ली पुस्तक मेला शुरू होने जा रहा है। इस बार पुस्तक मेले में डिजिटल किताबों को बाजार गर्म होने की बात कही जा रही है। मेले को लेकर आईटीपीओ ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुस्तक मेला 2 सितंबर तक चलेगा। मेले में पाठकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
आईटीपीओ के मुताबिक, दिल्ली पुस्तक मेले में देशभर के 120 प्रदर्शक अपनी पुस्तकें लेकर पहुंचे हैं। इस बार मेले में पाठकों को डिजिटल किताबों से भी रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा। खास बात यह है कि डिजीटल किताबों के जरिये पाठकों को नई-नई तकनीकों के बारे में जानकारी मिलेगी। प्रगति मैदान के हॉल नंबर 7 में लगने वाले मेले के लिए पाठकों को गेट नंबर एक, 8 और 10 से प्रवेश मिलेगा।