Social Sciences, asked by ankitchahal63923, 4 months ago

रॉयल बेंगल चीता कहां पाया जाता है​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ रॉयल बंगाल टाइगर कहाँ पाया जाता है​ ?

✎... रॉयल बंगाल टाइगर भारत के उत्तरी-पूर्वी हिस्से विशेषकर पूर्वी भारत के बंगाल में सबसे अधिक पाया जाता है। रॉयल बंगाल टाइगर यानि रॉयल बंगाल बाघ की आठ प्रजातियों में से एक उप प्रजाति है। ये प्रजाति मुख्यतः भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, दक्षिणी तिब्बत और म्यानमान आदि में पायी जाती है।

रॉयल बंगाल टाइगर भारत का राष्ट्रीय पशु भी है। इसका वैज्ञानिक नाम पैंथोरा टाइग्रिस है। य़े पूर्वी भारत के सुंदरवन डेल्टा प्रदेश में बहुतायत से पाये जाते हैं। भारत में दुनिया के लगभग 70% बाघ पाये जाते हैं, जिसमें रॉयल बंगाल टाइगर की संख्या सबसे अधिक है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by nikitasingh79
3

रॉयल बंगाल टाइगर भारत में और भूटान, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर पाए जाते हैं ।  

  • यह दुनिया में बाघों की एकमात्र नस्ल है जो डेल्टा क्षेत्र में पाई जाती है। भारत में गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी का डेल्टा क्षेत्र।  
  • भारत में सुंदरवन में बड़े पैमाने पर पाए जाते हैं।
  • टाइगर का वैज्ञानिक नाम पैंथरा टाइग्रिस टाइग्रिस है।
  • रॉयल बंगाल टाइगर हिरण, जंगली सूअर, भैंस, आदि जानवरों का शिकार करता है।
  • भारत का राष्ट्रीय पशु - रॉयल बंगाल टाइगर महान तैराक हैं।

Learn more:

द मॉडर्न यूनिवर्स नामक पुस्तक के लेखक कौन है​

https://brainly.in/question/33706555

 

पुरुषोत्तम अग्रवाल को उनकी किस रचना के लिए

'देवीशंकर अवस्थी स्मृति सम्मान' प्रदान किया गया?

A) विचार का अनंत

B) तीसरा रुख

C) संस्कृति : वर्चस्व और प्रतिरोध

D) अकथ कहानी प्रेम की : कबीर की कविता और उनका

समय

brainly.in/question/31730352

 

Similar questions