रैयत किसे कहा जाता है
Answers
Answered by
4
➲ रैयत प्राचीन व्यवस्था में किसानों को कहा जाता था, जो खेती करते थे और जमींदार को लगान प्रदान करते थे। बहुत से रैयत बेहद प्रभावशाली होते थे और स्वयं खेती नही करके पट्टेदारों से खेती कराते थे।
व्याख्या ⦂
✎... रैयत लोग जोतदारों के कहने पर लगान का भुगतान जमींदारों को बहुत देर से करते और इस वजह से समय पर धन जमा न होने के कारण जमींदारों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती और जब जमींदारों की हालत खस्ताहाल हो जाती और उनकी जमीनों की नीलामी होती तो यही जोतदार बटाईदार आदि के सहयोग से उन जमीनों को खरीद लेते थे।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
Similar questions