Hindi, asked by deepak7334, 1 year ago

Raat Aur din ke beech samvad

Answers

Answered by mchatterjee
74

रात-- दिन अगर तुम न होते तो यह दुनिया संपूर्ण रूप से अंधकार से घिरी होती ।


दिन-- आज तुम हो तभी तो मेरा नाम तुमसे जुड़ पाया है।


रात-- हां वह तो है हम दोनों का हमारे वायुमंडल में अहम भूमिका है।


दिन--अगर अंधकार न होता तो लोग सिर्फ रोशनी को ही जान पाते अंधकार और रात के चंद्रमा की रोशनी को नहीं पहचान पाते।


रात-- अगर दिन न होता तो लोग सूर्य के तप को भी न जान पाते।



Answered by akhilesh8ygmailcom
3

Answer:

दीन--अगर अंधकार न होता तो लोग सिर्फ रोशनी को जान पाते और रात के चंद्रमा की रोशनी को नहीं पहचान पाते

रात--अगर दिन में होता तो लोग सूर्य के तप को भी ना जान पाते

Similar questions