Hindi, asked by abenrs4658, 7 months ago

Raat hui aur andhera chha gaya to mishra vakya

Answers

Answered by Satchandi
0

जैसे ही अंधेरा हुआ वैसे ही अंधेरा छा गया ।

मिश्र वाक्य - मिश्र वाक्य में एक से अधिक उपवाक्य पाए जाते हैं |

इन वाक्यो में एक प्रधान उपवाक्य रहता है तथा बाकी आश्रित उपवाक्य कहे जाते हैं । ये आश्रित उपवाक्य आपस में योजकों से जुड़े रहते हैं | ये योजक है- जब-तब, जहाँ-वहाँ, जैसे-वैसे ।

मिश्र वाक्यों में तीन आश्रित उपवाक्य होते हैं –

1. संज्ञा उपवाक्य

2. विशेषण उपवाक्य

3. क्रियाविशेषण उपवाक्य

उदाहरणः जब गीता ने अपनी मेहनत की , तब वह कक्षा में प्रथम आई |

प्रात:काल पक्षी चहचहाते हैं | ( सरल वाक्य )

जब प्रात:काल हुआ तब पक्षी चहचहाने लगे | ( मिश्र वाक्य)

For more similar questions

https://brainly.in/question/552026

https://brainly.in/question/48564595

#SPJ1

Similar questions