Hindi, asked by siddiqah26, 1 month ago

रभचालक शब्द मे पयुक्त समास बताइए​

Answers

Answered by Anonymous
6

 \boxed{ \bf \: answer}

रथचालक शब्द में तत्पुरुष समास है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Extra information ★

समास विग्रह ( Samas vigrah ) –

सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है।

1. अवययीभाव समास ( Avyayibhav Samas )

जिस सामासिक पद का पूर्वपद (पहला पद प्रधान) प्रधान हो , तथा समासिक पद अव्यय हो , उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं। इस समास में समूचा पद क्रियाविशेषण अव्यय हो जाता है।

अकारण – बिना कारण के

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

2. तत्पुरुष समास(Tatpurush samas )

तत्पुरुष समास का उत्तरपद अथवा अंतिम पद प्रधान होता है। ऐसे समास में परायः प्रथम पद विशेषण तथा द्वितीय पद विशेष्य होते हैं। द्वितीय पद के विशेष्य होने के कारण समास में इसकी प्रधानता होती है।

ऐसे समास तीन प्रकार के हैं तत्पुरुष , कर्मधारय तथा द्विगु।

तत्पुरुष समास के छः भेद हैं –

कर्म तत्पुरुष

करण तत्पुरुष

संप्रदान तत्पुरुष

अपादान तत्पुरुष

संबंध तत्पुरुष

अधिकरण तत्पुरुष

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

3. कर्मधारय समास ( Karmdharay samas )

जिस तत्पुरुष समाज के समस्त पद समान रूप से प्रधान हो , तथा विशेष्य – विशेषण भाव को प्राप्त होते हैं। उनके लिंग , वचन भी समान हो वहां कर्मधारय समास होता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

4. द्विगु समास ( Dwigu samas )

जिस समस्त पद का पहला पद (पूर्वपद) संख्यावाचक विशेषण हो वह द्विगु समास कहलाता है। द्विगु समास दो प्रकार के होते हैं १ समाहार द्विगु तथा २ उपपद प्रधान द्विगु समास।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

5. द्वंद समास ( Dvandva Samas )

द्वंद समास जिस समस्त पदों के दोनों पद प्रधान हो , तथा विग्रह करने पर ‘और’ , ‘ अथवा ‘ , ‘या’ , ‘एवं’ लगता हो वह द्वंद समास कहलाता है। इसके तीन भेद हैं – १ इत्येत्तर द्वंद , २ समाहार द्वंद , ३ वैकल्पिक द्वंद।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

6. बहुव्रीहि समास(Bahubrihi Samas )

जिस पद में कोई पद प्रधान नहीं होता दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते हैं उसमें बहुव्रीहि होता है।

बहुव्रीहि समास में आए पदों को छोड़कर जब किसी अन्य पदार्थ की प्रधानता हो तब उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं। जिस समस्त पद में कोई पद प्रधान नहीं होता , दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते हैं , उसमें बहुव्रीहि समास होता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Similar questions