Hindi, asked by pinkybhati2147, 1 month ago

रचना भक्तिन के रचयिता का नाम व उनकी चार प्रमुख कृतियां बताइए

Answers

Answered by ak415805186
6

Explanation:

iwiwiiwiwiwiwieiwiwiwiwiwiw

Answered by sanjeevk28012
0

रचना भक्ति

व्याख्या

  • रचना भक्ति के रचयिता रामधारी सिंह दिनकर थे।
  • उनके काम ज्यादातर वीर रस, या 'बहादुर मोड' के हैं, हालांकि उर्वशी इसका अपवाद हैं। उनकी कुछ महान कृतियाँ रश्मिरथी और परशुराम की प्रतीक्षा हैं। उन्हें भूषण के बाद से 'वीर रस' के सबसे महान हिंदी कवि के रूप में जाना जाता है।  
  • आचार्य (शिक्षक) हजारी प्रसाद द्विवेदी ने लिखा है कि दिनकर उन लोगों में बहुत लोकप्रिय थे जिनकी मातृभाषा हिंदी नहीं थी और वे अपनी मातृभाषा के प्रति प्रेम के प्रतीक थे। हरिवंश राय बच्चन ने लिखा है कि उनके उचित सम्मान के लिए, दिनकर को चार भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार मिलना चाहिए - कविता, गद्य, भाषा और हिंदी के लिए उनकी सेवा के लिए।
  •  रामबृक्ष बेनीपुरी ने लिखा है कि दिनकर देश में क्रांतिकारी आंदोलन को आवाज दे रहे हैं.नामवर सिंह ने लिखा कि वह वास्तव में अपने युग के सूर्य थे।
Similar questions