Hindi, asked by jjain76, 1 month ago

रचना के आधार पर 'पीताम्बर' शब्द का शब्द- भेद है- ​

Answers

Answered by mohammdinamulinamul
0

Answer:

pita+ambar

Explanation:

as a beginner

Answered by Anonymous
28

Answer:

उत्तर :-

योगरूढ़ शब्द

रचना के आधार पर 'पीताम्बर' शब्द योगरूढ़ शब्द है।

अधिक जानकारी :-

शब्द

भाषा की न्यूनतम इकाई वाक्य है और वाक्य की न्यूनतम इकाई शब्द है ।वर्णों अथवा अक्षरों का ऐसा समूह जिसका कोई अर्थ हो, शब्द कहलाता है।

 रचना की दृष्टि से शब्द तीन प्रकार के होते हैं–

  • ➤ (1) रूढ़ शब्द
  • ➤ (2) यौगिक शब्द
  • ➤ (3) योगरूढ़ शब्द

(1) रूढ़

जिनका कोई भी खंड सार्थक न हो और जो परम्परा से किसी विशेष अर्थ में प्रयुक्त होते है

जैसे- लोटा, कल, जल, आदि।

(2) यौगिक

यौगिक उन शब्दों को कहते हैं, जिनके खंड सार्थक होते हैं।

जैसे- विद्यालय (विद्या और आलय), दयासागर (दया और सागर), आदि।

(3) योगरूढ़

ऐसे शब्द, जो यौगिक तो होते हैं, पर सामान्य अर्थ को छोड़कर विशेष अर्थ का बोध कराते हैं, योगरूढ़ कहलाते हैं।

जैसे- पंकज शब्द ‘पंक’ और ‘ज’ के मेल् से बना है, जिसका विशेष अर्थ कमल होता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित अन्य प्रश्न :-

https://brainly.in/question/7888816

Similar questions