रचना के आधार पर 'पीताम्बर' शब्द का शब्द- भेद है-
Answers
Answer:
pita+ambar
Explanation:
as a beginner
Answer:
⚘ उत्तर :-
★ योगरूढ़ शब्द
रचना के आधार पर 'पीताम्बर' शब्द योगरूढ़ शब्द है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
⚘ अधिक जानकारी :-
✳ शब्द
भाषा की न्यूनतम इकाई वाक्य है और वाक्य की न्यूनतम इकाई शब्द है ।वर्णों अथवा अक्षरों का ऐसा समूह जिसका कोई अर्थ हो, शब्द कहलाता है।
✳ रचना की दृष्टि से शब्द तीन प्रकार के होते हैं–
- ➤ (1) रूढ़ शब्द
- ➤ (2) यौगिक शब्द
- ➤ (3) योगरूढ़ शब्द
★ (1) रूढ़
जिनका कोई भी खंड सार्थक न हो और जो परम्परा से किसी विशेष अर्थ में प्रयुक्त होते है
जैसे- लोटा, कल, जल, आदि।
★ (2) यौगिक
यौगिक उन शब्दों को कहते हैं, जिनके खंड सार्थक होते हैं।
जैसे- विद्यालय (विद्या और आलय), दयासागर (दया और सागर), आदि।
★ (3) योगरूढ़
ऐसे शब्द, जो यौगिक तो होते हैं, पर सामान्य अर्थ को छोड़कर विशेष अर्थ का बोध कराते हैं, योगरूढ़ कहलाते हैं।
जैसे- पंकज शब्द ‘पंक’ और ‘ज’ के मेल् से बना है, जिसका विशेष अर्थ कमल होता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
⚘ संबंधित अन्य प्रश्न :-
https://brainly.in/question/7888816