Hindi, asked by Kashyapkorat1652, 3 months ago

"रचना"के आधार पर शब्दों का वर्गीकरण करें?​

Answers

Answered by BrainlyArnab
2

रचना के आधार पर शब्द के तीन भेद हैं -

  1. रूढ़ शब्द
  2. यौगिक शब्द
  3. योगरूढ़ शब्द

1. रूढ़ शब्द -

हिन्दी भाषा के मूल शब्द रूढ़ ही हैं। रूढ़ शब्दों को सार्थक खण्डों में नही बांटा जा सकता हैं। अर्थात इन शब्दों के सार्थक दो टुकड़े नही किये जा सकते हैं । जैसे - आम, गीता, नदी, आदि।

2. यौगिक शब्द -

ऐसे शब्द जिनका निर्माण एक से अधिक शब्दों या शब्दांशों के योग (मिलने) से होता है ,वे यौगिक शब्द कहलाते हैं । जैसे - पवन+दीप = पवनदीप, विद्या+आलय = विद्यालय।

3. योगरूढ़ शब्द -

ऐसे शब्द जो यौगिक ( एक से अधिक शब्दों से बने ) तो हैं , परन्तु वे सामान्य अर्थ को प्रकट न करके रूढ़ शब्दों के समान किसी विशेष अर्थ के लिए रूढ़ (निश्चित) हो गये हैं ,योगरूढ़ शब्द कहलाते हैं । जैसे - पवन+पुत्र = पवनपुत्र = हनुमान, मुरली+अधर = मुरलीधर = श्री कृष्ण

आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।

Similar questions