Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

(५) रचना के आधार पर विभिन्न प्रकार के तीन-तीन वाक्य पाठों से ढूंढ़कर लिखिए ।

Answers

Answered by shailajavyas
56
5) रचना के आधार पर विभिन्न प्रकार के तीन-तीन वाक्य पाठों से ढूंढकर लिखिए -
क )  सरल वाक्य  : 
1. आज उसे साक्षात्कार के लिए जाना है । 
2.  अब तक उसके हिस्से में सिर्फ असफलता ही आई थी । 
3. रिश्वत भ्रष्टाचार की बहन है। 
ख)   संयुक्त वाक्य  : 
1 .  व्यक्ति समाज को कम से कम देने की इच्छा रखता है लेकिन समाज से अधिक से अधिक लेने की इच्छा रखता है ।
 2 . अधिकारियों के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आई और उत्सुकता छा गई । 
3 .  विषमता दूर करने में कानून भी कुछ मदद देता है परंतु कानून से मानवोचित गुणों का विकास नहीं हो सकता । 
ग )   मिश्र वाक्य  :
 
1.  भ्रष्टाचार एक ऐसा कीड़ा है जो देश को घुन की तरह खा रहा है ।  
2.  वह जानता था कि यहां भी उसका चयन नहीं होगा । 
3. संपत्ति तो वे ही चीजें हो सकती है जो किसी -न -किसी रूप में मनुष्य के उपयोग में आती है ।
Answered by s15229dvashist29309
6

Answer:

क )  सरल वाक्य  :  

1. आज उसे साक्षात्कार के लिए जाना है ।  

2.  अब तक उसके हिस्से में सिर्फ असफलता ही आई थी ।  

3. रिश्वत भ्रष्टाचार की बहन है।  

ख)   संयुक्त वाक्य  :  

1 .  व्यक्ति समाज को कम से कम देने की इच्छा रखता है लेकिन समाज से अधिक से अधिक लेने की इच्छा रखता है ।

2 . अधिकारियों के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आई और उत्सुकता छा गई ।  

3 .  विषमता दूर करने में कानून भी कुछ मदद देता है परंतु कानून से मानवोचित गुणों का विकास नहीं हो सकता ।  

ग )   मिश्र वाक्य  :  

1.  भ्रष्टाचार एक ऐसा कीड़ा है जो देश को घुन की तरह खा रहा है ।  

2.  वह जानता था कि यहां भी उसका चयन नहीं होगा ।  

3. संपत्ति तो वे ही चीजें हो सकती है जो किसी -न -किसी रूप में मनुष्य के उपयोग में आती है ।

I hope it will help you

Thank you

Similar questions