Hindi, asked by XxMackenzieFanxX, 3 months ago

रचना के आधार पर वाक्य के भेद लिखिए :

१. पांच साल बाद मैं इन्हें मायूँगा तब तुम सब मुझे वापस करने देना!

२. उसे गेहूँ के भुने दाने भी। बहुत पसंद थे।​

hindi grammar
8th​

Attachments:

Answers

Answered by Diliptalapda
2

Answer:

\begin{gathered}टीचर \: ने \: सोनल \: से \: पूछा \: दुनिया \: में \: सोनल \: कितने \: देश \: है? \\ \: सोनल \: ने \: जवाब \: दिया: \: सर, \: एक \: ही \: देश \: है, \: भारत। \\ शिक्षक \: ने कहा: \: फिर \: फ्रांस, \: इंग्लैंड, \: जर्मनी, \: अमेरिका, \: रूस, \: कनाडा \: सब \: क्या हैं? \\  सोनल \: ने \: फटाके \: से \: जवाब \: दिया: \: सर, \: यह \: एक \: विदेश \: है\end{gathered} </p><p>

hahahaha

Answered by MathCracker
19

प्रश्न :-

१. पांच साल बाद मैं इन्हें मायूँगा तब तुम सब मुझे वापस करने देना!

उत्तर : मिश्र वाक्य

२. उसे गेहूँ के भुने दाने भी। बहुत पसंद थे।

उत्तर : संयुक्त वाक्य

 \:

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अधिक जानकारी :

1 - सरल वाक्य ==>

जिस वाक्य में एक क्रिया होती है, उसे सरल वाक्य कहते हैं। सरल वाक्य में एक क्रिया का होना आवश्यक हे ।

2- संयुक्त वाक्य ==>

जिस वाक्य में दो या अधिक मुख्य तथा स्वतंत्र उपवाक्य होती हैं, वे संयुक्त वाक्य कहलाते हैं। ये दोनों पूर्ण अर्थ देने में सक्षम होते हैं

3 - मिश्र वाक्य ==>

मिश्र वाक्य में एक से अधिक उपवाक्य होते हैं, उनमें एक उपवाक्य प्रधान होता है तथा अन्य, एक या अधिक उपवाक्य उस पर आश्रित होते हैं। यह उपवाक्य परस्पर व्यधिकरण योजकों ( जैसे, कि,यदि, अगर, तो, तथापि, इसलिए आदि ) से जुड़े हुए होते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अधिक जानकारी :

जब तुम पढ़ रहे थे तब मैं खेल रहा था । ( रचना के आधार पर वाक्य भेद लिखें )

https://brainly.in/question/33926172

Similar questions