रचना के आधार पर वाक्य की पहचान कीजिए ।
क) दरवाजा खुला रह गया था अतः चोर घर में घुस आए
ख) सिपाही ने उस युवक को पीटा जिसने जेब काटी थी ।
ग) नर्तकी ने आकर्षक भरतनाट्यम प्रस्तुत किया ।
Answers
रचना के आधार पर वाक्य के भेद इस प्रकार होंगे...
(क) दरवाजा खुला रह गया था अतः चोर घर में घुस आए।
➲ संयुक्त वाक्य
(ख) सिपाही ने उस युवक को पीटा जिसने जेब काटी थी।
➲ मिश्र वाक्य
(ग) नर्तकी ने आकर्षक भरतनाट्यम प्रस्तुत किया।
➲ सरल वाक्य
✎... रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं..
✧ सरल वाक्य
✧ संयुक्त वाक्य
✧ मिश्र वाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
मेरी जो गाय काली है वह खेत में चर रही है संयुक्त वाक्य में बदलिए
https://brainly.in/question/17382648
2 निर्देशानुसार उत्तर लिखिए-
(क)जो लोग ईर्ष्या करते हैं मुझे पसंद नहीं। (सरल वाक्य में बदलिए)
(ख)वे लोग घूमने के लिए बगीचे में गए थे। (मिश्र वाक्य में बदलिए)
(ग) केले खाकर बंदर चला गया। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)
(घ) जो लोग मेहनती होते हैं वे उन्नति करते हैं (सरल वाक्य में बदलिए)
https://brainly.in/question/14878892
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○