Hindi, asked by pandeylole, 3 months ago

रचनाकार का समास विग्रह
कीजिए और समासका
नाम बताइए​

Answers

Answered by gunjanpawar
0

रचना को करने वाला = रचनाकार

तत्पुरुष समास

Answered by KajalBarad
0

रचनाकार का समास विग्रह ''रचना को करने वाला'' - रचनाकार और

समास का नाम ''तत्पुरुष समास'' हैं।

समास विग्रह:-

  • किसी सामासिक पद को उसके सभी विभक्ति चिह्नों या योजक पदों या अव्यय पदों या परस्पर संबंध रखने वाले पदों के साथ लिखने को समास-विग्रह कहते हैं। समास-विग्रह करते समय मूल पद का ही प्रयोग करना चाहिए, न की मूल पद के किसी पर्यायवाची पद का।
  • जैसे-राज+पुत्र-राजा का पुत्र। समास में दो पद (शब्द) होते हैं। पहले पद को पूर्वपद और दूसरे पद को उत्तरपद कहते

तत्पुरुष समास:-

  • समास का वह रूप जिसमें द्वितीय पद या उत्तर पद प्रधान हो उसे  कहते हैं। तत्पुरुष समास में प्रथम पद संज्ञा या विशेषण होता है और लिंग-वचन का निर्धारण अंतिम या द्वितीय पद के अनुसार होता है।
  • मूर्ति को बनाने वाला — मूर्तिकार
  • काल को जीतने वाला — कालजयी
  • रचना को करने वाला = रचनाकार
Similar questions