रचना की दृष्टि से इनमे कौन सा वाक्य भेद नहीं हैं
सरल वाक्य
संयुक्त वाक्य
निपात
Answers
सही उत्तर है...
➲ निपात
✎... रचना की दृष्टि से निपात एक वाक्य भेद नही है। निपात एक अव्यय भेद है।
अव्यय उन शब्दों को कहते हैं, जो व्यय नही होते हैं, अर्थात जिन के रूप में लिंग, वचन, पुरुष, कारक, काल आदि की दृष्टि से कोई परिवर्तन ना होता है। ऐसे शब्द अपने मूल रूप में ही रहते हैं। इन शब्दों को अविकारी शब्द भी कहा जाता है, क्योंकि इन में कोई विकार नहीं होता और यह अपरिवर्तित रहते हैं।
निपात अव्यय के पाँच भेदों में एक भेद है। अन्य चार भेद हैं..
क्रिया विशेषण अव्यय
संबंधबोधक अव्यय
समुच्ययबोधक अव्यय
विस्मयादिबोधक अव्यय
सरल वाक्यऔर संयुक्त वाक्य रचना की दृष्टि से वाक्य के तीन भेदों में दो भेद हैं। तीसरा भेद मिश्र वाक्य है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
निम्नलिखित अव्ययों में से किसी एक अव्यय का अर्थपूर्ण वाक्य में प्रयोग कीजिए :
ii) बहुत
ii) सामने
https://brainly.in/question/31723935
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○