Hindi, asked by tom5558, 5 months ago

रचना और अभिव्यक्ति
5. जेबुन्निसा महादेवी वर्मा के लिए बहुत काम करती थी। जेबुन्निसा के स्थान पर यदि आप
होतीं/होते तो महादेवी से आपकी क्या अपेक्षा होती?​

Answers

Answered by gopu22
1

Answer:

इसलिए लेखिका को जवारा नवाब के साथ अपने पारिवारिक संबंध किसी सपने जैसा लगता है। Question 5: जेबुन्निसा महादेवी वर्मा के लिए बहुत काम करती थी। जेबुन्निसा के स्थान पर यदि आप होतीं/होते तो महादेवी से आपकी क्या अपेक्षा होती? उत्तर: अक्सर इस तरह की मित्रता में कोई भी अपने मित्र की मदद किसी अपेक्षा से नहीं करता है।

Answered by Braɪnlyємρєяσя
5

: Required Answer

 \implies जेबुन्निसा के स्थान पर अगर मैं महादेवी के लिए कुछ काम करती तो मैं संबंधों के आधार पर उनसे अपेक्षा करती। अगर मैं नौकरानी के रूप में उनकी सहायता करती, तो उनसे मजदूरी के साथ-साथ प्रेम और आदर की भी अपेक्षा करती। अगर सखी के रूप में उनकी सहायता करती तो बस उनसे प्रेम और स्नेह चाहती। यदि उनकी प्रशंसिका या कनिष्ठ साथिन के रूप में सहायता करती तो कभी-कभी उनसे कविता भी सुन लेती तथा पढ़ाई में सहायता ले लेती।

Similar questions