रचनात्मक अभिव्यक्ति
बटोही
पूर्व चलने के बटोही
बाट की पहचान कर ले।
यह बुरा है या कि अच्छा
व्यर्थ दिन इस पर बिताना,
जब असभव, छोड़ यह पथ
दूसरे पर पग बढ़ाना।
तू इसे अच्छा समझ
यात्रा सरल इससे बनेगी,
सोच मत केवल तुझे ही
यह पड़ा मन में बिठाना।
हर सफल पंथी यही
विश्वास ले इस पर बढ़ा है,
तू इसी पर आज अपने
चित्त का अवधान कर ले।
है अनिश्चित किस जगह पर
सरित, गिरि, गहवर मिलेंगे.
है अनिश्चित किस जगह पर
बाग, वन सुंदर मिलेंगे।
कौन सहसा छूट जाएँगे
मिलेंगे कौन सहसा,
आ पड़े कुछ भी रुकेगा,
तू न ऐसी आन कर ले।
पूर्व चलने के बटोही
बाट की पहचान कर ले। Hindi to English translation please help me I will make you as a brain list
Answers
Answered by
0
Answer:
long explain.......
Explanation:
wait......
Similar questions