रचनात्मक मूल्यांकन
सोचो और बताओ
(ग) नदियाँ क्या कर रही हैं?
Answers
Answer:
नदियां हमारे जीवन में बहुत ही बड़ी भूमिका निभाती हैं उनसे हमें अत्यंत आवश्यक स्वस्थ तथा साफ जल प्राप्त होता है जिससे हमारे जीवन का विकास होता है हमारे जीवन में पानी की बहुत महत्व है जो हमें नदियों से प्राप्त होती हैं यही कारण है कि अनेक प्राचीन सभ्यता नदियों के कारण ही पनप सके हैं नदियां केवल हमें जल प्रदान ही नहीं करती हैं बल्कि स्वच्छ जल देकर हमारा गंदा जल लेकर उसे स्वच्छ करती हैं हमारे वातावरण को दूषित होने से बचाते हैं पर आजकल औद्योगिकरण के कारण नदियों को बुरी तरीके से दूषित किया जा रहा है इसका अच्छा खासा उदाहरण हम गंगा नदी से ले सकते हैं कहने को तो सब उसे मां या माता के रूप में मानते हैं परंतु उसने कूड़ा करकट डाल कर उसे गंदा करते हैं अतः हमें ऐसा नहीं करना चाहिए नदियां हमें स्वच्छ और साफ जल प्रदान करते हैं जिससे हमारा जीवन संभव है ऐसा हमें उनके साथ नहीं करना चाहिए हमें नदियों को स्वच्छ और साफ रखना चाहिए कभी उसमें कूड़ा करकट नहीं डालना चाहिए
hope this will help you