रचनात्मक-प्रश्न
*अपनी कल्पना से नीलकंठ और राधा के बीच हुआ संवाद लिखिए। paragraph writing wanted
Answers
Answer:
अपने अंदर समस्त ब्रम्हज्ञान को समेटे हुए यह नाम 'राधा' के बिना अधूरा है. हिंदू धर्म में श्री कृष्ण के नाम को राधा के साथ ही सार्थक माना जाता है. रिश्ता प्रेम का हो, वियोग का या फिर आध्यात्म का. 'राधा-कृष्णा' से अच्छा उदाहरण हो ही नहीं सकता.
जहाँ कृष्ण राधा तहाँ जहं राधा तहं कृष्ण।
न्यारे निमिष न होत कहु समुझि करहु यह प्रश्न।।
पद्मपुराण में श्री कृष्ण कहते हैं जिस समय मैं किसी के मुख से ‘रा’ सुनता हूँ, उसे मैं अपना भक्ति प्रेम प्रदान करता हूँ और 'धा' शब्द के उच्चारण करनें पर तो मैं 'राधा' नाम सुनने के लोभ से उसके पीछे चल देता हूँ.
अनंत प्रेम कहानी के कई अनछुए पहलु हैं. भक्त श्री कृष्ण के बारे में जितना ज्यादा जानते हैं, राधा के बारे में उतना ही कम. पुराणों और शास्त्रों में कृष्ण को जितना विस्तार दिया गया, राधा के चरित्र को उतनी जगह नहीं मिली.
यही कारण है कि कई जगह लोग मानते हैं कि राधा केवल कल्पना है.
खैर, आज कहानी राधा की उस इच्छा, जिसके लिए कहा जाता है कि श्री कृष्ण ने बांसुरी बजाना छोड़ दिया था—
कल्पना नहीं सच्चाई थी राधा, क्योंकि...
महाभारत, हरिवंश पुराण, विष्णु पुराण और श्री मद्भागवत की मूल किताब में राधा नाम के चरित्र का कोई उल्लेख नहीं मिलता है. यही कारण है कि श्री कृष्ण में आस्था रखने वाले कई लोग राधा को साधारण गोपी मानते है.
कई तो उन्हें कल्पना करार दे दिया है. इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि यदि राधा तत्कालीन समय में इतनी ही महत्वपूर्ण चरित्र थीं तो वेदव्यास जैसे महर्षि ने उनका वर्णन क्यों नहीं किया?
वहीं दूसरी ओर ब्रह्मवैवर्त पुराण तथा कवि जयदेव दो ही ऐसे प्रमाण है, जो राधा के चरित्र के होने की पुष्टि करते हैं. गीत गोविंद तथा चैतन्य चरणामृत में भी राधा और कृष्ण के मिलन-विक्षोह का प्रमाण मिलता है.
ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार जब श्रीकृष्ण गोलोकधाम में निवास करते थे तब राधा उनके साथ थीं. गोलोकधाम को वैकुण्ठ धाम से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है. यहां राधा के अलावा कृष्ण की अन्य रानियां भी रहा करती थीं.
Radha Krishna's Love Story (Pic: tabi)
क्या कहती हैं प्रचलित कथाएं...
एक कथा के अनुसार श्रीकृष्ण अपनी पत्नी विराजा को बहुत सम्मान देते थे. उनके साथ सबसे ज्यादा समय बिताया करते थे. यही कारण था कि राधा विराजा को पसंद नहीं करती थीं.