Hindi, asked by myronfernandes, 8 months ago

रचना विभाग
पत्रलेखना
अमिता पाटील, शाहुनगरी केल्यापुरत्याहटण्ड में
भयेफर आवाजकरने वाले पटाखे, असमयको जानके
कारण वहाँ के स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायती पत्र
लिखता लिखती।​

Answers

Answered by guptapreeti051181
1

Answer:

शिमला के मुख्य बाजारों में पटाखों की बिक्री पर बैन, इन पांच स्थानों से ही खरीद पाएंगे Crackers

Shimla News in Hindi

शिमला शहर के एसडीएम नीरज चांदला ने बताया कि दीवाली के दौरान पटाखों की बिक्री के लिए शहर में पांच स्थान चिन्हित किए गए हैं. इनके अलावा अन्य जगहों पर पटाखों की बिक्री नहीं होगी.

पंजाब में कोरोना वायरस से 50 लोगों की मौत, 1136 नए मामले सामने आए

जिला प्रशासन ने शहर के किसी भी मुख्य बाज़ार में पटाखों की बिक्री पर पूर्णतया रोक लगा दी है.

NEWS18HIMACHALPRADESH

LAST UPDATED: OCTOBER 18, 2019, 2:54 PM IST

गुलवंत ठाकुर

शिमला. राजधानी शिमला में दीवाली पर्व (Diwali Festival) के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं. दीवाली पर्व में भले ही अभी 10 दिन बाकी बचे हैं लेकिन शहर में पटाखों (Crackers) की बिक्री को लेकर जिला प्रशासन (Administration Alert) चौकस हो गया है. जिला प्रशासन ने शहर के किसी भी मुख्य बाज़ार में पटाखों की बिक्री पर पूर्णतया रोक लगा दी है. इसके बाबजूद भी यदि कोई दुकानदार पटाखों की बिक्री करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सभी विभागों को अलर्ट किया गया है: एसडीएम

शिमला शहर के एसडीएम नीरज चांदला ने बताया कि त्योहारी सीजन में जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां की हैं. सभी विभागों को अलर्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि दीवाली पर्व के दौरान पटाखों की बिक्री के लिए शहर में पांच स्थान चिन्हित किए गए हैं. इन स्थानों के अलावा अन्य किसी स्थान पर पटाखों की बिक्री, पटाखे रखने व उनके परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

Similar questions