Hindi, asked by badaly, 8 months ago

rachna ke aadhar per vakay ke bhed​

Answers

Answered by Anonymous
1

please refer the attachment

Attachments:
Answered by karansaw14366
2

Answer:

रचना के अनुसार वाक्य के निम्नलिखित तीन भेद हैं ==>

1 - सरल वाक्य ।

2 - संयुक्त वाक्य ।

3 - मिश्र वाक्य ।

1 - सरल वाक्य ==> 

जिस वाक्य में एक क्रिया होती है, उसे सरल वाक्य कहते हैं। सरल वाक्य में एक क्रिया का होना आवश्यक है।

जैसे==>

मोहन हंसता है ।  

राजेश बीमार है।     

माताजी ने शीला को एक साड़ी दी ।

2- संयुक्त वाक्य ==> 

जिस वाक्य में दो या अधिक मुख्य तथा स्वतंत्र उपवाक्य होती हैं, वे संयुक्त वाक्य कहलाते हैं। ये दोनों पूर्ण अर्थ देने में सक्षम होते हैं

जैसे==> 

(अ) - राम बाजार गया और संतरे लाया।

(ब) -  सच बोलो परंतु कटु सत्य न बोलो।

(स) -  हम सब दिल्ली घूमने गए और वहां चार दिन रहे।

3 - मिश्र वाक्य ==>

मिश्र वाक्य में एक से अधिक उपवाक्य होते हैं, उनमें एक उपवाक्य प्रधान होता है तथा अन्य, एक या अधिक उपवाक्य उस पर आश्रित होते हैं। यह उपवाक्य परस्पर व्यधिकरण योजकों ( जैसे, कि,यदि, अगर, तो, तथापि, इसलिए आदि ) से जुड़े हुए होते हैं।

जैसे ==>

(अ) - शिक्षक ने बताया कि कल स्कूल में छुट्टी होगी।

(ब) - जो व्यक्ति कमरे में बैठा है वह मेरा भाई है।

(स) - जब तू छोटा था तब साइकिल खूब चलाता था।

(द) - यदि इस बार वर्षा न हुई तो सारी फसल नष्ट हो जाएगी।

Similar questions