Hindi, asked by princesssaima1380, 9 months ago

Rachna ki taiyari kaise karen spasht kijiye

Answers

Answered by dcharan1150
7

रचना की तैयारी कैसे करें।

Explanation:

रचना की तैयारी करने से पहले हमें इस बात का ध्यान रखान होग की, रचना विषय के हिसाब से ज्यादा लंबा या छोटा न हो। विषय के प्रति हमें गहन ध्यान देना होगा। उसके बारे में जानकारी जुटानी होगी और उसके बाद ही हम उस रचना को लिखने में सक्षम हो पाएंगे।

रचना को लिखने का सबसे आसान तरीका यह हैं की, हमें हर एक विंदु को जो हमने पहले इकट्ठा किया था उसके बारे में संक्षिप्त में कहीं लिख कर क्रमानुसार रचना में उसका प्रयोग करें। ऐसा करने से रचना पढ़ने के लिए आकर्षक होगा और हम कोई भी महत्वपूर्ण रचना में लिखना नहीं भूलेंगे।

Similar questions