Radha or rama ke beech ka Sanvad
Answers
Explanation:
गांधीपार्क रामलीला मैदान पर महोत्सव आयोजन समिति नगर परिषद के तत्वावधान में चल रही रामलीला में रविवार रात को वृंदावन की श्री राधा विनोद लीला संस्था के कलाकारों ने सीता स्वयंवर, धनुष भंग, लक्ष्मण-परशुराम संवाद आदि का मंचन किया। मंचन के दौरान महाराजा जनक के दरबार में स्वयंवर के दौरान जब कोई भी भगवान जी के धनुष को हिला सका तो महाराजा जनक ने कहा कि पृथ्वी शूरवीरों से हीन हो गई लगती है। जिसके प्रतिकर्म के बाद जब श्री राम ने धनुष को उठाया तो उसके दो हिस्से हो गए। शिवजी का धनुष टूटने पर गुस्साए परशुराम सभा में पहुंचे तथा धनुष तोड़ने वाले को ललकारा। परशुराम के क्रोध को देखकर श्रीराम बोले- है नाथ शिवजी के धनुष को तोड़ने वाला आपका कोई एक दास ही होगा। इस बीच उनका लक्ष्मण के बीच संवाद हुआ। जिसका दर्शकों ने खूब आनंद लिया। संवाद के अंत में श्री राम के विष्णु रूपी ज्ञान प्राप्त होने पर श्री परशुराम भगवान राम के प्रति सत्कार प्रगट करते हुए वहां से चले गए।
Hope it helps uh...mark me as Brainiest plz...
Thank uh..♥️