Radio and television k liye samachar prapt karne k sadhan
Answers
Answered by
48
रेडियो और टेलीविजन के लिए समाचार प्राप्त करने के साधन है | रेडियो और टेलीविजन के जरिए हम देश-विदेश की खबरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है | रेडियो के जरिए हम समाचार सुन सकते है और टेलीविजन के जरिए हम सुन भी सकते है और साथ में देख भी सकते है | समाचार सुनना अच्छी आदत है , इस के कारण हम देश-विदेश की बातों से जुड़े रहते है| हमें हर विषय के बार हमारा ज्ञान बढ़ता है |
रेडियो और टेलीविजन समाचार प्राप्त करने के साथ-साथ और चीजों का साधन भी है जैसे मनोरंजन का , ज्ञान का आदि | हमें इन साधनों का प्रयोग अपने ज्ञान बढ़ाने और अच्छे कामों के लिए करना चाहिए | यह हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है |
Similar questions