रगूगल एप्स आपके जीवन में किस प्रकार उपयोगी है उनमें से कितनी दूर की व्याख्या कीजिए
Answers
Answer:
जैसे कि लोग सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहते हैं वैसे ही गूगल अप्स को इन्टरनेट का भगवान कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा आज मनुष्य के पास यदि स्मार्ट फ़ोन है तो वो दिन में औसतन गूगल अप्स को कम से कम 4 से 5 बार उपयोग करता ही है जैसे गूगल सर्च इंजन , गूगल मैप्स, गूगल प्ले स्टोर, जीमेल इत्यादि |
गूगल एप्स आपके जीवन में किस प्रकार उपयोगी है उनमें से कितनी दूर की व्याख्या कीजिए :
गूगल एप्स हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है , गुगुल एप्स की सहायता से हम घर बैठे सारे काम आसानी से कर सकते है | गूगल प्ले स्टोर से हम तरह की एप्स डाउनलोड कर सकते है | गूगल हमें हर विषय के बारे में जानकरी देता है |
पढ़ाई से लेकर , खाना बनाने से लेकर , किसी स्थान में पहुँचने के लिए आसानी से रास्ता बताने का काम भी आता है |
गूगल एप्स की सहायता से हम सारे काम कम समय में आसानी से कर सकते है |
गूगल एप्स की सहायता से हम घर बैठे मनोंरजन ,शॉपिंग कर सकते है |