Hindi, asked by geetaambresh96178156, 4 months ago

रघु और मोहन की जमीन के बीच की सीमा परनिशान लगाइए।​

Answers

Answered by shishir303
1

रघु और मोहन की जमीन के बीच की सीमा पर निशान लगाइए...

रघु और मोहन एक ही गाँव में रहते थे। मोहन का खेत रघु के खेत से लगा हुआ था। दोनों के खेत के बीच में एक छोटी सी मेड़ थी। रघु ने मेड़ को थोड़ा आगे बढ़ा लिया, इस तरह उसने मोहन की कुछ जमीन पर कब्जा कर लिया और अपने खेत का आकार बढ़ा लिया। इस बात पर रघु और मोहन के बीच विवाद पैदा हो गया।  

मोहन रघु से झगड़ा करने में डर रहा था क्योंकि रघु का ताऊ गाँव का सरपंच था और वे लोग बेहद प्रभावशाली लोग थे। बाद में मोहन के आसपास के लोगों के सुझाव पर मोहन उन पड़ोसियों, जो इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी थे, को साथ लेकर पुलिस थाने गया और अपनी शिकायत दर्ज कराई।

रघु और मोहन की जमीन की सीमा का चित्र साथ में संलग्न है​...

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Attachments:
Similar questions