Hindi, asked by rashmitadalachhatra, 6 months ago

रहीम के अनुसार सच्चे मित्र की परिभाषा क्या है.


it is Hindi class 7 CBSE .
please give the answer because today is my exam who will give the answer I will give him a brilliant answer.

Answers

Answered by bhatiamona
4

रहीम के अनुसार सच्चे मित्र की परिभाषा क्या है :

रहीम के अनुसार सच्चे मित्र की परिभाषा यह है कि एक सच्चा मित्र वही होता है जो संकट के समय साथ देता है | हमारे सुख -दुःख में साथ देता है |

व्याख्या :

सच्चा मित्र हमारे परिवार की तरह होता है | सब के जीवन में मित्र होना बहुत जरूरी होता है जो हमारे परिवार की तरह हमेशा हमारे साथ रहे | सच्चा मित्र हमेशा साथ देते है , उस समय वह कुछ नहीं देखते और उन्हें उस समय अपने मित्र की प्रवाह होती है | मित्र के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है |

Similar questions