रहीम के अनुसार विपत्ति के समय कौन सबसे बड़ा सहायक होता है
Answers
रहीम के अनुसार विपत्ति के समय अपनी संचित की हुई संपत्ति ही सबसे बड़ा सहायक होती है, जब किसी पर कोई संकट आता है तो सगे संबंधी, मित्र आदि सब साथ छोड़ देते हैं, लेकिन जो संपत्ति हमने संचित करके रखी होती है, वही विपत्ति के समय हमारे काम आती है।
रहिमन निज संपति बिना, कोउ न बिपति सहाय।
बिन पानी ज्यों जलज को, नहीं रवि सके बचाए।।
अर्थात रहीम कहते हैं, कि अपनी संपत्ति ही विपत्ति के समय सबसे बड़ा सहायक है, अर्थात हमने यदि कुछ संचित करने के नही रखा है, तो विपत्ति में हम स्वयं को संभाल नही पाते क्योंकि विपत्ति में सब साथ छोड़ देते हैं, बिल्कुल उसी तरह जैसे कमल को जल के बिना सूरज भी नही बचा सकता।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
रहीम के नीतिपरक दोहों की क्या विशेषता है
https://brainly.in/question/5700731
═══════════════════════════════════════════
धनि रहीम जल पंक को लघु जिय पिअत अघाय।
उदधि बड़ाई कौन है, जगत पिआसो जाय।
https://brainly.in/question/10982514
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
विपत्ति में इंसान का कौन सहायक होता है ? *
1 point
उसकी संपत्ति
उसका परिवार
उसके मित्र
उसके रिश्तेदार