Hindi, asked by jaidk6443, 1 month ago

रहीम के नीतिपूर्ण दोहों ने आपके जीवन को किस प्रकार प्रभावित किया है ? संबंधित विषय पर 200 शब्दों में अपने विचार प्रस्तुत करें ।​

Answers

Answered by shishir303
4

¿ रहीम के नीतिपूर्ण दोहों ने आपके जीवन को किस प्रकार प्रभावित किया है ? संबंधित विषय पर 200 शब्दों में अपने विचार प्रस्तुत करें ।​

✎... रहीम का पूरा नाम ‘अब्दु्र्रहीम खानखाना’ था। एक मुसलमान व्यक्ति थे इसके बावजूद वो भगवान कृष्ण के भक्त थे। उन्होंने अपने दोहों के माध्यम से कृष्ण की महिमा अद्भुत वर्णन किया है। रहीम के दोहों में प्रेम, भक्ति, नीति और श्रृंगार की प्रचुरता मिलती है।  

रहीम के नीतिपरक दोहों की विशेषता ये है कि रहीम ने थोड़े से शब्दों में बहुत बड़ी बात कह दी है। रहीम के दोहे एक व्यापक अर्थ लिये हुये है। उन्होंने अपने दोहों में शब्दों का इस सुंदरता से संयोजन किया है कि थोड़े से शब्द दो या चार पंक्तियों के दोहे में बड़ी-बड़ी गूढ बातें कह जाते हैं।

उदाहरण के लिये...

रहिमन पानी राखिए, बिनु पानी सब सून।

पानी गए न ऊबरै, मोती, मानुष, चून।।

भावार्थ : इस दोहे में केवल शब्द पानी से तीन महत्वपू्र्ण बिंदुओं का वर्णन किया।

यहाँ पानी को मोती, मनुष्य और आटा (भोजन) के संदर्भ में प्रयुक्त किया है।

बिना पानी के मोती में चमक नही आती अर्थात वो पानी की सहायता से ही अपना स्वरूप धारण करता है। पानी के बिना मोती का कोई मूल्य नही।

पानी को मनुष्य की मान-मर्यादा के संदर्भ में प्रयुक्त करके उसका महत्व बताया गया है।

पानी को आटा के संदर्भ में प्रयुक्त करके भोजन के लिये पानी के महत्व को बताया गया है। यहाँ आटा पूरे भोजन का प्रतीक है। पानी के बिना किसी प्रकार का भोजन बनना संभव नही।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by rudranshsharma2011
0

Answer:

रहीम के दोहों से हमें सीख मिलती है कि हमें अपने मित्र का सुख-दुख में बराबर साथ देना चाहिए। हमारे मन में परोपकार की भावना होनी चाहिए। जिस प्रकार प्रकृति हमारे लिए सदैव परोपकार करती है, उसी प्रकार हमें दूसरों की मदद करनी चाहिए।

Similar questions