रहीम किसे सौ बार मनाने की बात कहते हैं?
Answers
Answered by
9
Answer ⤵️
➡️व्याख्या जो टूटें सौ बार। रहीम कहते हैं कि जिस प्रकार मोतियों के हार के टूट जाने पर मोतियों को फेंका। टूटे मुक्ताहार ।।
Hope my answer will help you...
ItzNaziya ✌️✌️✌️
Answered by
0
Answer:
रहीम जो रूठ गए हैं उन्हें सौ बार मनाने की बात कह रहे हैं। वे कहते हैं कि अगर आपका कोई ख़ास सखा या रिश्तेदार आपसे नाराज़ हो गया है तो उसे मनाना चाहिए। अगर वो सौ बार रूठे तो सौ बार मनाना चाहिए क्योंकि रिश्ते मोती की भाँति ही कीमती होते हैं। कोई मोती की माला टूट जाती है तो सभी मोतियों को फिर से एकत्र कर उसे वापस धागे में पिरोया जाता है। रहीम के अनुसार इसी प्रकार का व्यवहार मनुष्य को अपने दोस्तों या परिवारजनों के साथ करना चाहिए। सभी रिश्तों को एक माला की तरह जोड़कर रखना चाहिए।
Similar questions