रहीम के दोहे ‘एकै साधे सब सधे’ का आशय स्पष्ट करो | इस दोहे से मिली सीख को अपने जीवन में अपनाने से हमे क्या लाभ मिलेगा ?
Answers
Answered by
1
Answer:
मन को एक समय में एम विषय पर केंद्रित किया जाए तो उसमें असफलता असंदिग्ध है। एक समय में अनेक विषयों में बुद्धि लगाने से किसी में भी सफलता अर्जित नहीं की जा सकती। कहा भी गया है कि जो आधे को छोड़ पूरे के चक्कर में भागता है, उसे पूरा तो नहीं मिलता, आधे से भी हाथ धो बैठता है। सदैव एकल सिद्धि करनी चाहिए, इसी से सब सिद्ध हो जाता है।
Similar questions