Hindi, asked by mistrydhrtvandeepak1, 5 hours ago

रहीम के दोहे के मुख्य अभिप्राय हैं ।

Answers

Answered by мααɴѕí
3

Explanation:

बहुविकल्पी प्रश्न रहीम के दोहे' का मुख्य अभिप्राय है -

ईश्वर की भक्ति

नीति की बातें

वीरता का वर्णन

ईमानदारी की बातें

Answered by Itzintellectual
0

Explanation:

–1–

बिगरी बात बने नहीं, लाख करो किन कोय.

रहिमन फाटे दूध को, मथे न माखन होय.

अर्थ: मनुष्य को सोचसमझ कर व्यवहार करना चाहिए,क्योंकि किसी कारणवश यदि बात बिगड़ जाती है तो फिर उसे बनाना कठिन होता है, जैसे यदि एकबार दूध फट गया तो लाख कोशिश करने पर भी उसे मथ कर मक्खन नहीं निकाला जा सकेगा.

–2–

रहिमन धागा प्रेम का, मत तोरो चटकाय.

टूटे पे फिर ना जुरे, जुरे गाँठ परी जाय.

अर्थ: रहीम कहते हैं कि प्रेम का नाता नाज़ुक होता है. इसे झटका देकर तोड़ना उचित नहीं होता. यदि यह प्रेम का धागा एक बार टूट जाता है तो फिर इसे मिलाना कठिन होता है और यदि मिल भी जाए तो टूटे हुए धागों के बीच में गाँठ पड़ जाती है.

Similar questions