Hindi, asked by Anonymous, 7 months ago

रहीम के दोहे में परोपकार की भावना को प्रकट करने के लिए कवि ने किन-किन उदाहरण दिया है ?

Answers

Answered by siyonashekhawat
67

Answer:

कवि ने दधीचि, कर्ण आदि महान व्यक्तियों का उदाहरण देकर मनुष्यता के लिए यह संदेश दिया है कि प्रत्येक मनुष्य को परोपकार करते हुए अपना सर्वस्व त्यागने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। इन व्यक्तियों ने दूसरों की भलाई हेतु अपना सर्वस्व दान कर दिया था। दधीचि ने अपनी अस्थियों का तथा कर्ण ने कुंडल और कवच का दान कर दिया था।

Explanation:

its correct answer so pls mark brainliest :)

Similar questions