रहीम के दोहे पाठ के आधार पर बताइए सच्चे मित्र की पहचान क्या होती है
Answers
Answer:
रहीम कहते हैं कि सच्चा मित्र दुख आने पर तुरंत सहायता के लिये पहुॅच जाते हैं। मित्रता की पहचान दुख में हीं होता है। समय परे ते होत हैं वाही पट की चोट ।
Answer:
इस संसार में सच्ची दोस्ती का रिश्ता सबसे सुंदर व शानदार रिश्ता हाेता हैं। क्योंकि दोस्ती का रिश्ता ही इकलाैता ऐसा रिश्ता है, जिसे हर मानव स्वयं बनाता हैं। बाकी सारे रिश्ते ताे जन्म के साथ ही बन जाते हैं।
दोस्ती उन से करें जाे दिल व दिमाग से सचित्र व पवित्र हाे।
एक सच्चा दोस्त कभी भी गलत रास्ता नहीं दिखाता।
एक सच्चा दोस्त सदैव ही आपकाे आपकी गलतीयाें से अवगत करवाता हैं।
सच्ची दोस्ती में अमीरी व गरीबी की कोई जगह नहीं हाेती।
एक सच्चा दोस्त सदैव ही बिना किसी डर के आपकाे, आपके बुरी आदताें से अवगत करवाता हैं।
एक सच्चा दोस्त भले ही आपसे शारिरीक रूप से क्यों न दुर हाे, लेकिन सदैव ही आपकाे करीब हाेने का एहसास करायेगा।
एक सच्चा दोस्त सदैव ही आपसे बुरी आदताें काे छुड़वाने के लिए प्रयासरत रहता हैं।
एक सच्चा दोस्त ही बिना किसी डर के आपके बुरे कर्माें से भी अवगत करवाता हैं।
एक सच्चा दोस्त ही अच्छें से अच्छें व बुरें से बुरें दिनाें में भी सदैव ही आपके साथ रहता हैं।
५० दोस्त की जगह एक सच्चा दोस्त ही बनाना अच्छा हैं।
एक सच्चा दोस्त सदैव ही आपको मानसिक रूप से मजबूत बनाएगा।