Hindi, asked by abhinavkr776, 7 months ago

रहीम के दोहे से तुम्हें क्या-क्या सीख मिलती है​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer

╚─━━━━━━░★░━━━━━━─╝

रहीम दास जी के इस दोहे में पानी शब्द का 3 अलग-अलग मतलब है - 1. पानी = प्रतिष्ठा 2. पानी = चमक 3. पानी = जल। इंसान को पानी यानि प्रतिष्ठा बनाये रखना चाहिए क्योंकि पानी के बिना तो मोती और चूने का भी महत्व नहीं रहता।

स्टार्टअप के लिए सीख: रहीम के इस दोहे के अनुसार बिज़नेस में साख (Goodwill) का बहुत महत्व है। अपने कर्मचारियों, ग्राहकों, निवेशकों और समाज के बीच बिज़नेस की प्रतिष्ठा बनाये रखने का निरंतर प्रयास करना चाहिए। साख के बिना बिज़नेस को कभी भी आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।

देनहार कोउ और है , भेजत सो दिन रैन।

लोग भरम हम पै धरैं , याते नीचे नैन।।

अर्थ - रहीम दास जी कहते हैं कि इस संसार में हमको सब कुछ देने वाला कोई और है, वो ईश्वर दिन रात हमको देता ही रहता है। परन्तु हमलोग इस भ्रम में रहते हैं कि सब कुछ हम ही कर रहे हैं।

स्टार्टअप के लिए सीख: रहीम के इस दोहे के अनुसार एक स्टार्टअप को सफलता देने वाले उसके ग्राहक होते हैं इसलिए पूरी टीम को अपने उत्पाद और सेवाओं को ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रख कर बनाना चाहिए। इस भ्रम में कभी भी ना रहें कि ग्राहक के अलावा कोई और आपके बिज़नेस को सफ़ल बना सकता है।

एकै साधे सब सधै , सब साधे सब जाय।

रहिमन मूलहिं सींचिबो , फूलै फलै अघाय।।

अर्थ - रहीम दास जी कहते हैं कि उन कामों पर ध्यान देना चाहिए जिनको करने से मुख्य उद्देश्य को पूरा किया जा सकता है। इधर-उधर ध्यान भटकाने से आपको कुछ भी हासिल नहीं होगा। जैसे पेड़ की जड़ को सींचने से पूरा पेड़ फलता-फूलता है जबकि फल, फूल या पत्तियों को सींचा जाए तो पेड़ सूख जायेगा।

Similar questions