Hindi, asked by shreyashmeshram83, 9 months ago

रहीम  ने जलहीन कमल का उदाहरण देकर क्या सिद्ध करना चाहा है ? इससे हमें क्या सीख मिलती है ?​

plzzz help me

if u answers me so I will mark as brainliast plz answer me

Answers

Answered by sonisatyam278
25

Answer:

कमल जल में ही खिलता है, रहता है। लेकिन सूर्य निकलने पर कमल खिलता है। यदि कमल जल के बिना है तो सूर्य भी उसे नहीं बचा सकता। सूर्य कमल को जीवित रखने की बाहरी शक्ति है जबकि जल उसकी आन्तरिक शक्ति है। उसी तरह भीतरी शक्ति होना अत्यन्त आवश्यक है। दूसरे भी तभी मद्द करते हैं जब आपकी भीतरी शक्ति होती है।

Explanation:

hope it will definitely help you

Answered by singhraghuraj921
13

रहीम ने जलहीन कमल का उदाहरण देकर यह सिद्ध किया है की विपत्ति में आदमी कि अपनी संपत्ति किसी काम नहीं आती दूसरों द्वारा दी गई बाहरी सहायता मैं किसी काम नहीं आती है। जैसे जलहीन कमल के मुरझाने पर सरोवर का जल है अपनी सहायता जीवन नहीं दे पाती इस उदाहरण से हमें यह सिद्ध होता है की हमें सुनने को शक्तिशाली बनाना चाहिए दूसरों के सहारे नहीं बैठना चाहिए स्वयं को शक्तिशाली बनाओ।

Similar questions