Hindi, asked by vt200620061, 7 months ago

रहीम ने कीचड़ के जल को धन्य क्यों कहा हैisse hume kya prerna milti hai​

Answers

Answered by hasnainzainab18
2

Answer:

रहीम ने सागर की अपेक्षा पंकजल को धन्य क्यों कहा है? उत्तर: कीचड़ में जलकी अल्प मात्रा होती है फिर भी इस जल से कई जीवों की प्यास बुझती है। लेकिन सागर का जलविशाल मात्रा में होने के बावजूद किसी की प्यास नहीं बुझा पाता। इसलिए रहीम ने सागर की अपेक्षा पंक जल को धन्य कहा है।

Answered by 18310
1

सागर की अपेक्षा पंक-जल को श्रेष्ठ इसलिए बताया गया है क्योंकि कीचड़ का पानी छोटे जीव-जन्तुओं का प्यास बुझाने की सामर्थ्य रखना है किन्तु सागर का जल खारा होने के कारण व्यर्थ है क्योंकि उसका किसी कार्य में उपयोग नहीं हो सकता। कहने का अभिप्राय है कि वह छोटा व्यक्ति भी धन्य है जो परोपकार करता है, किन्तु उस बड़े अर्थात् धनी व्यक्ति का जीवन व्यर्थ है जो समाज की भलाई के लिए कार्य नहीं करता।

Explanation:

mar brainlist

Similar questions