रहीम ने कब चुप बैठने के लिए कहा है
Answers
Answered by
1
¿ रहीम ने कब चुप बैठने के लिए कहा है ?
✎... रहीम ने तब चुप बैठने के लिए कहा है, जब समय अच्छा ना चल रहा हो। रहीम जी कहते हैं...
रहिमन चुप हो बैठिये, देखि दिनन के फेर।
जब नीके दिन आइहैं, बनत न लगिहैं देर॥
अर्थात जब बुरे दिन चल रहे हों, समय अच्छा ना हो तो चुप ही बैठना चाहिए और अपने कार्य को निरंतर करते रहना चाहिए, क्योंकि समय बदलते देर नहीं लगती और अच्छे दिन भी आ जाते हैं, तब बात भी बदल जाती है। इसलिए समय की नजाकत को पहचानते हुए बुरे समय में चुप बैठ कर रहना चाहिए
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
रहीम जी के आनोसर विपत्ति में हमारा सहायक कौन होता है
https://brainly.in/question/16902956
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions