Hindi, asked by bhaveshmodhia, 3 months ago

रहीम प्रेम का धागा तोड़ने के लिए क्यों मना करते हैं​

Answers

Answered by angelana24062008
14

Explanation:

क्योंकि वो उससे अति प्रेम करता है

Answered by Anonymous
20

{\huge\mathcal{\purple{A}\green{N}\pink{S}\blue{W}\purple{E}\green{R}\pink\blue{!}}}

प्रेम का नाता बहुत नाजुक होता है।इसे झटका देकर तोड़ना उचित नहीं है।यदि यह प्रेम रूपी धागा एक बार टूट जाता है, तब फिर इसे मिलाना काफी कठिन हो जाता है। और अगर इसे मिलाने की कोशिश की जाय तो धागे की तरह मन में भी एक लेकिन लग जाता है।

हम इससे पूरी तरह से सहमत हैं । क्योंकि प्रेम में थोड़ी बहुत तो नोंक झोंक होती ही है उसकी बात नहीं है। लेकिन कई बार किसी वजह से बड़े झगड़े भी हो जाते हैं।और फिर मान मनौवल के बाद फिर पहले जैसे रहने लगते हैं।

आराम से ही रहते हैं, किन्तु कही ना कही थोड़ी सी कड़वाहट भी रह ही जाती है।जो कभी न कभी मन में विकार उत्पन्न करती है।

Similar questions