Hindi, asked by kamal1798, 11 months ago

"रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून" में कौन-सा अलंकार है

Answers

Answered by Anonymous
36

Answer:-

रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून।

पानी गए न ऊबरै मोती मानस चून।।

यहां पानी के तीन अर्थ है- कांति, आत्म-सम्मान और जल। अतः श्लेष अलंकार हैं, क्योंकि पानी शब्द एक ही बार प्रयुक्त है तथा उसके अर्थ तीन है।

अतः यहाँ श्लेष अलंकार है ।

Answered by bhatiamona
23

रहिमन पानी रखिये बिनु पानी सब सून

इस में श्लेष अलंकार है.

श्लेष अलंकार है क्योकि , जहाँ एक ही शब्द के अनेक अर्थ निकलते हो वो श्लेष अलंकार होता है ।  यहाँ पानी के 3 अर्थ है । क्रांति ,आत्मसम्मान और जल

तो ये श्लेष अलंकार है ।   इस दोहे में रहीम जी ने पानी को तीन अर्थों में प्रयोग किया है।  

श्लेष अलंकार

जब एक ही शब्द से हमें विभिन्न अर्थ मिलते है, तो उस समय श्लेष अलंकार होता है।

Similar questions