Hindi, asked by dayaram200103, 4 months ago

रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून पानी गए न ऊबरे मोती मानुष चून में कौन सा अलंकार है​

Answers

Answered by bhatiamona
2

रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून पानी गए न ऊबरे मोती मानुष चून में कौन सा अलंकार है​

प्रश्न में दी गई पंक्ति में श्लेष अलंकार है |  पंक्ति में पानी के तीन अर्थ है , इसलिए श्लेष अलंकार होगा |

व्याख्या :

जहाँ एक ही शब्द के अनेक अर्थ निकलते हो वह श्लेष अलंकार होता है ।यहाँ पानी के 3 अर्थ है । क्रांति ,आत्मसम्मान और जल तो ये श्लेष अलंकार है |

अलंकार : काव्यों की सुंदरता बढ़ाने वाले यंत्रों को ही अलंकार कहते है। काव्यों की सुंदरता बढ़ाने के लिए अलंकारों का उपयोग किया जाता है।

Similar questions