Hindi, asked by skvbhai12345678, 1 year ago

रहिमन पानी रखिये बिनु पानी सब सून पानी गए न ऊबरे मोती मानुस चूं में कौन सा अलंकार है

Answers

Answered by Amanrawat15
50
इसमें शलेष अलंकार है।
Answered by bhatiamona
63

रहिमन पानी रखिये बिनु पानी सब सून पानी गए न ऊबरे मोती मानुस चूं  

इस दोहे में श्लेष अलंकार है.

श्लेष अलंकार है क्योकि

जहाँ एक ही शब्द के अनेक अर्थ निकलते हो वो श्लेष अलंकार होता है ।

यहाँ पानी के 3 अर्थ है । क्रांति ,आत्मसम्मान और जल

तो ये श्लेष अलंकार है ।

इस दोहे में रहीम जी ने पानी को तीन अर्थों में प्रयोग किया है।  

पानी का पहला अर्थ मनुष्य के स्वभाव से है मतलब इज्जत से है. रहीम कह रहे हैं कि मनुष्य में हमेशा इज्जत से रहना चाहिए।  

पानी का दूसरा अर्थ तेज या चमक से है जैसे बिना चमक के मोती का कोई मूल्य नहीं होता है।

पानी का तीसरा अर्थ जल से है |

मनुष्य को हमेशा अपने व्यवहार में हमेशा इज्जत से रहना चाहिए, जिसके बिना उसका कोई मूल्य नहीं होता है.

Similar questions