Hindi, asked by shaarmatanishq, 9 months ago

रह- रह में कौन सा अलंकार है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

रह- रह में कौन सा अलंकार है​

पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार

व्याख्या :

पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार वहाँ होता है, जहाँ पर किसी शब्द की लगातार दो या अधिक बार प्रयोग हो यानि पुनरुक्ति हो।

पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार’ में किसी शब्द की लगातार दो बार आवृत्ति की जाती है, हालांकि शब्द का दोनों बार अर्थ समान ही होता है, लेकिन यह किसी काव्य में प्रभाव उत्पन्न करने के लिए इसका लगातार दो बार वर्णन किया जाता है। इस कारण काव्य की वह पंक्ति प्रभावशाली दिखाई पड़ती है।

ऊपर दी गई पंक्ति में ‘रह-रह’ इन शब्दों का लगातार दो बार उपयोग किया गया है, इस कारण यहां पर पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार है।

Similar questions