Hindi, asked by manrajaujla2007, 7 months ago

रह-रहकर पर वाक्य बनाइए​

Answers

Answered by arunramdasshinde109
4

Answer = hope this is helpful

Attachments:
Answered by bhatiamona
1

रह-रहकर पर वाक्य बनाइए​।

रह-रहकर : रह-रहकर बारिश हो रही थी. इसलिए रजनी ने बाजार जाने का विचार त्याग दिया।

रह-रहकर : आशीष की माँ की मृत्यु होने के बाद आशीष को रह-रहकर अपनी स्वर्गवासी माँ की याद आती रहती थी।

व्याख्या :

रह-रहकर का अर्थ है, रुक रुककर अथवा थोड़े थोड़े अंतराल पर किसी कार्य का संपन्न हो ना।

रह-रहकर इस तरह के शब्द एक प्रकार के क्रिया विशेषण होते हैं, जो क्रिया की विशेषता को प्रकट करते हैं।

रह-रहकर रीतिवाचक क्रियाविशेषण है, क्योंकि ये कार्य के होने की रीति को बता रहा है।

Similar questions